शिक्षकों ने एक साल की मेहनत, सरकारी स्कूल को बना दिया चमन
बदल रही है स्कूल की छवि
सालभर पहले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाड़का का स्कूल के भवन जर्जर अवस्था एवं शिक्षकों की कमी से प्रभावित विद्यालय का नामांकन भी कम हो रहा था कि 2018 में नवनियक्त संस्था प्रधान श्री नितेश कुमार एवं नवनियुक्त अध्यापक श्री अरविन्द कुमार ने स्कूल की तस्वीर बदलने के लिए एक साल पूर्व ही संकल्प लिया एवं ग्रामीणों को इसके लिए प्रेरित किया एक साल के भीतर ही विद्यालय का रंगरोगन जनसहयो से करवाया। शिक्षको की कमी भी 2019 में नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्त होने से पुरी हो गयी नवनियुक्त शिक्षकों ने भी विद्यालय विकास में पूरा सहयोग प्रदान किया । श्री मेघसिंह चैहान ने विद्यालय में चित्रकारी में चित्रकार को स्केस बनाने में सहयोग दिया। इनके साथ ही श्री विक्रमसिेह, श्री जनकसिंह, श्री बृजेश कुमार, सुश्री रजनी कुमारी एवं श्री जितेन्द्र कुमार बघेल को विशेष योगदान रहा जिसके कारण विद्यालय दिनो-दिन प्रगति कर रहा है
सीमित साधनों के बेहतर उपयोग से अब स्कूल चमक रहा है, स्कूल में प्रवेश करते ही सुन्दर बगीचे एवं फूलो से लदे पौधे नजर आते है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाडका में इस वर्ष 26 प्रतिशत नामांकन बढ़ा इस करीब 195 बच्चे नामांकित है जिस मे से 99 प्रतिशत बच्चे अनुसूचित जाति के है। अध्यापक अरविन्द कुमार ने बताया की जनवरी 2018 उन्होने विद्यालय जोईन किया जब बच्चो को गणित की बेसिक जोड, बाकी गुणा भाग में दिककत आती थी आज बच्चे बोर्ड पर सवाल हल कर लेते है।
“हमने मेहनत की तो लोग जुडते चले गये। जनसहयोग से ही यह संभव हो पाया हमारी मुहिम लोगो व स्टाफ के सहयोग से इसी तरह विकास कार्य जारी रखेगे। -श्री नितेश कुमार प्रधानाध्यापक राउप्रावि वाडका
0 Comments