राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाडका
वाड़का गाँव में जली केबल की विभाग ने नहीं ली सुध, राउप्रावि वाडका संस्था प्रधान ने स्टाफ के सहयोग से बदलवाई |
वाडका में बिजली की केबल जलने से पेयजल सप्लाई की टंकी तक पानी नहीं पहुँचने से कई दिनों से टंकी में पानी नहीं भरने से गाँव व विद्यालय में पानी की सप्लाई नहीं होने से ग्रामीण व विद्यार्थी परेशान थे।
इस पर राउप्रावि वाडका के संस्था प्रधान भावेश कोली ने पहल करते हुए अपने स्कूल स्टाफ के सहयोग से नई केबल लाकर विद्युत सप्लाई को सुचारू करवाया। जिससे विद्यालय में पेयजल सप्लाई सुचारू हो हुई। इसको लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया। विद्यालय स्टाफ ने बताया कि बिजली की केबल जलने की शिकायत के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर स्टाफ के सहयोग से नई केबल लगवाकर आपूर्ति सुचारू की गई। जिससे पानी की टंकी में पेयजल सप्लाई चालू होने से अब राहत मिली है।
0 Comments