राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाडका
श्रीमान्/श्रीमती समस्त ग्रामवासी एवम भामाशाह
सादर नमस्कार, जय हिन्द
78 वॉ स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 को स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक
विद्यालय वाड़का के प्रांगण में हर्शोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
अतः श्रीमान्/श्रीमती प्रातः 8.30 बजे सपरिवार पधार कर स्वतन्त्रता दिवस समारोह की शोभा बढावें।
’’जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रस धार नहीं।
वह हृदय नहीं पत्थर हैं, जिसकों विद्यालय से प्यार नहीं।’’
विनीत
समस्त विद्यालय परिवार
0 Comments